रुद्रप्रयाग पुलिस ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन कराकर मजबूत लोकतन्त्र बनाने की ली शपथ
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/ रुद्रप्रयाग।
आज दिनांक 25.01.2024 को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ली गयी। पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग प्रांगण में पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस कार्यालय स्टाफ को शपथ दिलायी गयी। इसी प्रकार से जनपदीय पुलिस लाइन, अग्निशमन इकाई, सभी थाना व चौकियों पर सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को शपथ दिलायी गयी।क्यों मनाया जाता है,
राष्ट्रीय मतदाता दिवस?भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतन्त्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए 14 वर्ष पहले से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था। इसके मनाए जाने के पीछे भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी,
जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएँगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएंगे। पहचान पत्र बांटने का काम सामाजिक, शैक्षणिक व गैर-राजनीतिक व्यक्ति करेंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे देश में इस बार 14वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज यानि कि, 25 जनवरी 2024 को मनाया जा रहा है।
वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011, को तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल जी ने “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” का शुभारम्भ किया गया था। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथहम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे,
तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म,वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 की थीम हैः- “वोट जैसा कुछ नहीं वोट डालेंगे हम”