पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने जनपद में आयोजित होने वाली परीक्षा के दृष्टिगत नियुक्त होने वाले पुलिस बल को किया ब्रीफ

Share at

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/रुद्रप्रयाग।

आज दिनांक 30-12-2023 को पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग सभागार में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 31-12-2023 को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को ब्रीफ किया गया।

जनपद क्षेत्रान्तर्गत उक्त परीक्षा हेतु 04 परीक्षा केन्द्र 1-अटल उत्कृष्ट रा0इं0का0 रुद्रप्रयाग, 2-राजकीय इण्टर कॉलेज रतूड़ा,3-एम0जी0जी0एस0बी0एम0 इन्टर कॉलेज, बेलनी रुद्रप्रयाग, तथा 4-श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तिलणी, रुद्रप्रयाग बनाये गये हैं।

इस दौरान उनके द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिये गये:-1-

दिनांक 31-12-2023 को प्रातः 08ः00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा केन्द्र से 200मीटर की दूरी तक धारा 144 द0प्र0सं0 लागू रहेगी।

2- समस्त परीक्षा केन्द्रों में पुलिस बल प्रातः 08ः00 बजे से नियुक्त हो जायेगा।

3- प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों की चैकिंग/फ्रिक्सिंग पुलिसकर्मियों (महिला/पुरुष) द्वारा एच0एच0एम0डी0 के माध्यम से की जायेगी।

4- आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्र में कोई भी परीक्षार्थी किसी भी इलेक्ट्रानिक गैजेट के साथ प्रवेश नही करेगा।

5- समस्त पुलिसकर्मी दिये गये निर्देशों को सख्ताई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

You may have missed