उत्तराखंड राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों (सीo एचo ओo) ने काली पट्टी बांधकर किया रोष व्यक्त
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले के विरोध मे उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य विभाग मे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीo एचo ओo) द्वारा पूरे प्रदेश स्तर पर ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर रोष व्यक्त किया गया तथा प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के कार्यबहिष्कार को समर्थन दिया |
ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष राहुल देवराड़ी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टरों के साथ खड़ा है, सभी जिलों को निर्देश भेज दिए है, जिलों मे हो रहे कैंडल मार्च मे भी समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहेंगे |
प्रांतीय अध्यक्ष ने यह भी बताया कि आगे भी प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के निर्देशों मे कार्य किया जायेगा तथा विरोध प्रकट किया जायेगा | समाज मे इस प्रकार की घटना कतई भी बर्दास्त नहीं की जाएगी, महिला सुरक्षा के सम्बन्ध मे सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि हर समाज मे हमारी मातृ शक्ति सुरक्षित महसूस कर सके और स्वतंत्र रूप से कार्य कर सके |