जिला शिक्षा विभाग रुद्रप्रयाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिगम्बर सिंह राणा की सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़/रूद्रप्रयाग। 34 वर्षों की लंबी सेवा के बाद रुद्रप्रयाग जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात दिगम्बर सिंह राणा की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भव्य विदाई दी गई।जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक जितेंद्र सक्सेना ने कहा रुद्रप्रयाग जनपद में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिगम्बर राणा पिछले 3 वर्षों से कार्यरत थे।

आज उनकी सेवानिवृत्ति पर खुशी का माहौल है। श्री राणा शिक्षा के क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और अपने कार्य के प्रति हर समय सजग रहते थे। निश्चित उनकी सेवानिवृत्ति से विभाग को उनकी कमी खलेगी लेकिन खुशी यह है की उनका तीन वर्षों का जनपद रुद्रप्रयाग और 31 वर्षों का कार्यकाल अन्य विभिन्न जनपदों में शानदार रहा है।

सेवानिवृत्त हुए दिगम्बर सिंह राणा ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि आज वह विभाग से रिटायर हो रहे हैं उन्होंने कहा जब उनकी प्रथम तैनाती हुई थी तो चमोली जनपद के दूरस्थ क्षेत्र में विषम परिस्थितियों में उन्होंने अपनी सेवाएं दी और उसके बाद अलग-अलग जनपदों से होते हुए रूद्रप्रयाग से आज सेवानिवृत हो गए हैं। उन्होंने अपने अधिकारी कर्मचारियों का इस भव्य विदाई समारोह के आयोजन को लेकर आभार प्रकट किया है।

Share

You cannot copy content of this page