नारायणबगड़ के हरमनी गांव में “रबी कृषक गोष्ठी” का आयोजन।
नवीन चन्दोला/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज नारायणबगड़।
नारायणबगड़ विकासखंड के न्याय पंचायत हरमनी में “रबी कृषक गोष्ठी” का आयोजन किया गया, इस बैठक में उपस्थित कृषि विभाग,उद्यान विभाग,एनआरएलएम एवं रीप के द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी काश्तकारों को दी गई।
इस बैठक में मानवेंद्र तड़ागी ने कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए फसल बीमा,किसान क्रेडिट कार्ड,मुफ्त बीज वितरण,समेत कई अन्य जानकारी काश्तकारों को दी गई। REEP से किशोर सती ने ग्रामीण क्षेत्रों में कैसे उद्यमों की स्थापना की जाएगी ये जानकारी दी,उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने वित्तीय साक्षरता,ऋण शिविर,ग्राहक गोष्ठी आयोजित कर बैंक से संबंधित जानकारियां दी।
इस अवसर पर बीएमएम आलोक नेगी,किशोर सती,शशिकांत बहुगुणा,नीरज बर्थवाल,दीपक बुटोला,चांदनी नैनवाल,एमटी सतेंद्र पाल,नरेंद्र कुमार,चंद्रशेखर, रेखा देवी,मीना देवी,कविता देवी,आदि काश्तकार मौजूद रहे।