राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में युवा संसद प्रतियोगिता का सफल आयोजन

आज दिनांक 18 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग द्वारा युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत युवा सांसदों को संविधान के पालन की शपथ दिलाकर की गई।
युवा संसद के प्रश्नकाल में विपक्ष ने सत्ता पक्ष से आतंकवाद, महिला सुरक्षा और महंगाई जैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर प्रश्न किए। वहीं शून्य काल में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सामाजिक विषयों पर प्रभावी व रचनात्मक बहस हुई, जिसमें प्रतिभागी युवा सांसदों ने गंभीरता व सजगता के साथ अपनी बात रखी। कार्यक्रम में एनएसएस नोडल श्रीकांत नौटियाल, सहायक नोडल अधिकारी अंविता सिंह एवं डॉ. आशीष नौटियाल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम ने युवाओं में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, संसदीय कार्यप्रणाली एवं संवाद कौशल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सराहनीय प्रयास किया।
इस अवसर पर रुचि, हिमानी, शशांक, जिया, रिया, आंचल, शालिनी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
