प्रो. कुलदीप नेगी बने गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य

(लोकेन्द्र रावत) गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शनिवार को नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। राजकीय महाविद्यालय खानपुर हरिद्वार से प्रोन्नत होकर आए प्रो. कुलदीप नेगी को शासन द्वारा गोपेश्वर महाविद्यालय का प्राचार्य नियुक्त किया गया।कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात महाविद्यालय के स्टाफ क्लब द्वारा उनके सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय एक परिवार की तरह है और इसके प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र छात्राएं इसके सदस्य हैं

सबके सम्मिलित प्रयासों से ही महाविद्यालय की प्रगति हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि शासकीय नियमों के अनुरूप ही कार्य किया जाना चाहिए ताकि अधिकतम छात्रों को लाभ प्राप्त हो सके।इस अवसर पर स्टॉफ क्लब के सचिव डॉ अखिलेश कुकरेती, प्रो मनोज उनियाल, प्रो. चंद्रावती जोशी, डॉ बीपी देवली, डॉ मनीष डंगवाल, डॉ जगमोहन नेगी, डॉ भावना मेहरा, डॉ पूनम टाकुली, डॉ हर्षी खंडूड़ी, डॉ मनीष मिश्रा, मीडिया कॉर्डिनेटर डीएस नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर लाल पोखरियाल सहित महाविद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित था।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page