राजकीय कन्या हाई स्कूल नैग्वाड़ गोपेश्वर विभिन्न समस्या जूझ रहा विद्यालय, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन मौन
लोकेन्द्र रावत/ गोपेश्वर।
विभिन्न समस्या से झूज रहा कन्या विद्यालय जहाँ पर 90 छात्रायें शिक्षा ग्रहण कर रही हैं । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती लता झिंक्वाण बताती हैं यहाँ की बालिका शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षेत्र में अन् राष्टीय स्तर टेबल टेनिस पर मानषी नेगी प्रतिभाग कर चुकी है। जो कि विधालय ओर चमोली जिले के लिए गर्व की बात है।
बिना सुविधाओं के और न विद्यालय में कोई खेल मैदान है। जहाँ पर खेल के साथ प्रार्थना स्थल हो सके। इसके अलावा विद्यालय के आसपास छतो में बंदरों ओर लंगूरों का हर दिन भय बना रहता है। जिससे बच्चों ओर स्कूल के स्टाफ को आने जाने दिक्कत ओर भय खतरा बना रहता है। इस विषय में कई बार वन विभाग से लिखित शिकायत भी कर दी है। लेकिन इस विषय में कोई कारवाई नही होती है।