ब्रेकिंग न्यूज़ : रूद्रप्रयाग में युवती से से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सहायक परियोजना निदेशक की बेल खारिज, कोर्ट ने भेजा जेल
रूद्रप्रयाग। इसी साल जनवरी महिने में रूद्रप्रयाग में ग्राम्य विकास विभाग में तैनात सहायक परियोजना निदेशक विमल कुमार पर युवती के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में रूद्रप्रयाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विमल कुमार की जमानत को खारिज कर जेल भेज दिया है।
दरअसल इसी साल जनवरी माह में जिला मुख्यालय में ग्राम विकास विभाग में तैनात सहायक परियोजना निदेशक पर एक युवती से छेड़खानी का आरोप लगा था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। पूर्व में भी उक्त निदेशक पर छेड़खानी के आरोप लग चुके हैं।
आरोप था कि लगभग दो वर्ष से जिले में ग्राम विकास विभाग में तैनात सहायक परियोजना निदेशक विमल कुमार ने 21 जनवरी 2025 को पुराने विकास भवन के समीप हिलांस आउटलेट में एक युवती के साथ छेड़खानी की। युवती बमुश्किल वहां से बचकर भागी। युवती ने घर पहुंचकर घटना के बारे में परिजनों को बताया। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ने रूद्रप्रयाग न्यायालय में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसे रूद्रप्रयाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने खारिज कर लिया है। साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया है।

