02/06/2023

प्रेस क्लब चमोली के अध्यक्ष देवेंद्र रावत, दिनेश जोशी बने महामंत्री

Share at

नवीन चंदोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ जिला प्रेस क्लब चमोली के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर देवेंद्र रावत चुने गए जबकि महामंत्री पर दिनेश जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।करीब 18 वर्षों बाद संपन्न हुए प्रेस क्लब चमोली के चुनाव में पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष पिमोली की अध्यक्षता में क्लब की खुली बैठक आयोजित हुई, जिसमें नई सदस्यता के मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार समीर बहुगुणा, सुभाष पिमोली, वीपी बरमोला, दिनेश थपलियाल एवं हरेंद्र बिष्ट की एक कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी एक माह में सदस्यता के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर विचार कर सिफारिश करेगी। इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। क्लब की चुनाव प्रक्रिया के तहत रविवार को अध्यक्ष पद पर दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, इसके लिए निवर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र रावत एवं जगदीश पोखरियाल ने फार्म खरीदें, किंतु तय समय में क्लब के देवेंद्र रावत ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया। जिस पर निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बिष्ट ने रावत को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा की। इसी तरह उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए तीन ही आवेदन बिके। इसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल गुसाईं, शेखर रावत व हरेंद्र सिंह बिष्ट, महासचिव पद पर दिनेश जोशी, सचिव के चार पदों पर डॉ. अवतार सिंह नेगी, महिपाल नेगी, हेम मिश्रा व जगदीश मेहता तथा कोषाध्यक्ष पद पर पुष्कर चौधरी भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त सक्रिय सदस्य के रूप में राजेंद्र असवाल, महावीर रावत, दिग्पाल गुसाईं, गोवर्धन डिमरी, ललिता प्रसाद लखेड़ा, वीपी बमोला, जोध सिंह रावत, भूपेंद्र लिंगवाल, बसंत शाह एवं धर्म सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।