भारत में महिला सुरक्षा : चुनौती एवं समाधान” विषय पर राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

Share at

नई टिहरी। सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में जस्टिस नागेंद्र सिंह मेमोरियल लाइब्रेरी(रुड़की) के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी के संरक्षण में “भारत में महिला सुरक्षा : चुनौती एवं समाधान” विषय पर राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का महिला उत्पीडन निवारण समिति द्वारा आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । निर्णायक मंडल की भूमिका में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ,ए एम पैन्यूली ,(रसायन विज्ञान ) डॉ० भारती जायसवाल, (वाणिज्य) और डॉ मीनाक्षी शर्मा ( राजनीति विज्ञान विभाग) उपस्थित रहें।

निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान सुनील सिंह, B.A तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान संध्या नौटियाल,बी कॉम प्रथम सेमे और तृतीय स्थान पर दीक्षा खंडवाल बी०एस० सी० प्रथम सेमे धनराज बी ए० तृतीय सेमे को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला उत्पीडन निवारण समिति की संयोजिका डॉ० पुष्पा कुमारी द्वारा किया गया। निबंध प्रतियोगिता में डॉ० प्रीति शर्मा डॉ० मीरा कुमारी, डॉ० रजनी गुसाई , सुनीता, बीना, अरुण आदि उपस्थित रहें।

You may have missed