हिम्मत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले के दूसरे दिन लोक नृत्य मे राप्रावि खन्नी प्रथम,राप्रावि ताली द्वितीय
रिपोर्ट : राजेश्वरी राणा
पोखरी। मेला मंच पर आज दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालयों की क्विज एवं लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया । क्विज प्रतियोगिता मे टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी विनायकधार प्रथम, राप्रावि वल्ली द्वितीय व राप्रावि ताली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक गीत मे राप्रावि नखोलियाना प्रथम,राप्रावि खन्नी द्वितीय व सरस्वती शिशुमंदिर पोखरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लोक नृत्य मे राप्रावि खन्नी प्रथम,राप्रावि ताली द्बितीय एवं सरस्वती शिशु मंदिर पोखरी तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि हमारे प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मेले की रौनक बढ़ाई है । निर्णायक की भूमिका डा0 ओम प्रकाश थपलियाल, राकेश भट्ट, ताजवर सिंह राणा,रघुवीर सिंह नेगी,हरेन्द्र सिंह नेगी,कमलेश सती व रत्ना रानी रहे। संचालन अध्यापक उपेन्द्र सती ने किया।
वहीं सीएचसी पोखरी के द्बारा मेला मंच पर स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डाक्टर सत्येन्द्र कण्डारी एवं सीएचसी अधीक्षक डॉ आशिफ अल्वी द्बारा लोगों को स्वास्थ्य से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी गयी भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा कि मेला धीरे धीरे अपने शबाव पर पहुंच रहा है । उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर यहा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले तथा मेले के सफल संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें साथ ही विभिन्न विभागों द्बारा लगाये गये स्टालो से विभागों द्बारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाये ।