विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक किया
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जनपद की ग्राम पंचायतों में आइइसी वाहनों के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। और स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच और दवाइयां वितरित की जा रही हैं।
थराली ब्लॉक के चौण्डा, नारायणबगड ब्लॉक के मॉल, दशोली ब्लॉक के बमियाला, घाट ब्लॉक के लुन्तरा में केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा 26 लोगों तथा पशुपालन विभाग द्वारा 16 लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। पीएम किसान योजना के तहत 8 आवेदन, उज्ज्वला योजना के तहत 3 तथा पशु बीमा के 5 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं शिविर में 5 आधार कार्ड और 8 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलायी गयी।