नारायणबगड़ मुख्य बाजार में “राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा” हुआ आयोजन

नवीन चन्दोला/नारायणबगड़ चमोली।

आज बृहस्पतिवार को नारायणबगड़ मुख्य बाजार में रामभक्तों द्वारा एक विशाल यात्रा का आयोजन किया गया। यह विशाल यात्रा का आयोजन अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने की खुशी में किया गया, बड़ी संख्या में विकासखंड नारायणबगड़ के गांवों से आए पुरुषों,महिलाओं,बुजुर्गों,युवाओं,ने इस यात्रा में प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड नारायणबगड़ एवं अनुषांगिक संगठनों के सभी राम भक्तों द्वारा इस अवसर पर “राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा” का आयोजन किया.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नारायणबगड़ द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य मंदिर उद्घाटन हेतु अक्षत देकर लोगों को निमंत्रण भी दिया गया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,देवेन्द्र नेगी(देवा),कमलेश सती(एडवोकेट),मण्डल अध्यक्ष दिलीप सिंह, बिरेन्द्र बिष्ट मण्डल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, खंड संघ चालक गंगा सिंह,खंड कार्यवाहक संदीप सिंह, रक्षित सती,दयाल सिंह तडाकी (विश्व हिंदू परिषद),नवीन,भगवती प्रसाद, सुदर्शन सिंह आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page