पुलिस थ्यौरी की तरफ है मौत का राज या भाई बहिनों की खौफनाक मौत की रची थी साजिश

जोशीमठ। तपोवन-भविष्यबदरी मोटर मार्ग पर चाचड़ी में जली कार में महिला का शव मिलने के बाद बृहस्पतिवार को घटनास्थल से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर महिला के संदिग्ध फरार भाई का शव भी पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीते छह अप्रैल को 112 नंबर के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी थी कि चाचडी भविष्य बद्री रोड पर एक गाडी जली हुयी अवस्था मे है जिसके अन्दर एक कंकाल दिखायी दे रहा है। इस सूचना पर ज्योतिर्मठ पुलिस मौके पर गयी उक्त जले हुये वाहन की तलाशी ली गयी तो गाडीमे ड्राइवर के बगल वाली सीट पर एक कंकाल बरामद हुआ कंकाल के पास कुछ गहने थे जो महिलाये पहनती है गहनो से यह सम्भावना प्रतीत हुयी कि कंकाल महिला का है।
फिर गाडी की तलाशी ली गयी तो गाडी के पास एक नम्बर प्लेट KA01-0590 मिली उसके पश्चात कंकाल को शिनाख्त हेतु लाया गया फिर उस नम्बर प्लेट के आधार यह तलाश किया की यह महिला मृतक कौन है मृतका की तलाश करते करते जानकारी मिली कि उक्त महिला का नाम श्वेता पदमा सेनापति था और यह जानकारी मिली कि उसके साथ मे उसका भाई सुनील सेनापति भी ढाक मे रहते थे। दिनाक 05/04/25 की शाम को भविष्य बद्री मन्दिर गये थे वापसी आने पर उसके बाद लास्ट टाईम पर घटनास्थल पर देखे गये थे।
उक्त सम्बन्ध पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-10/25 धारा 103(1)/238 (क) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसमे विवेचना प्रारम्भ की गयी। उसके साथ-साथ संदिग्ध उसके भाई सुनील सेनापति की तलाश सर्च अभियान चलाया गया तथा थाना क्षेत्र मे सीसीटीवी कैमरों चैक किये गये सर्विलांस के माध्यम से खातो को चैक किया गया खाते का रिकॉर्ड निकाला गया और यह प्रकाश मे आया की यह लोग पहले बैगलुरु रहते थे जिसे हेतु तसदीकी के लिये एक टीम बैगलौर रवाना की गयी उनके रिश्तेदारो से पूछताछ की गयी जिनके द्वारा बताया गया कि उक्त दोनो आर्थिक रुप से कंगाल हो गये थे।
और ये अक्सर किसी ना किसी से पैसे उधारी मे मागते रहते थे फोन मे यह कहते हमारी बहुत स्थिति खराब है हम आत्महत्या भी कर सकते है हमारी मदद करो फिर आज दिनांक 10/04/25 को ITBPPOLICESDRFDDRF डॉग स्क्वाड का सयुक्त रैस्कयू अभियान चलाया गया तो घटना स्थल से लगभग 400 मीटर गहरी खाई मे मृत महिला के संदिग्ध फरार भाई सुनील सेनापति का शव प्राप्त हुआ मत्यु के कारणो की जाच की जा रही हैं मत्यु के असल कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पायेगा।