गोपेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 छात्रों का प्रोडेस्क आई 0 टी0 इंजीनियरिंग सर्विसिस, नोएडा में हुआ चयन

लोकेन्द्र रावत/ गोपेश्वर।

दिनांक 28 फरवरी 2024 को प्रौधोगिकी संस्थान, गोपेश्वर के बी0टेक्0 अंतिम वर्ष के कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के 3 छात्रों एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 1 छात्रा का प्रोडेस्क आई0 टी0 इंजीनियरिंग सर्विसिस, नोएडा कंपनी में चयन हो गया है। संस्थान के प्लेसमेंट सेल की समन्वयक कु0 यशवी चंदोला ने बताया कि उपरोक्त कंपनी द्वारा प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में कैंपस प्लेसमेंट के आयोजन किया गया था,

जिसमें संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी चयनित छात्रों को 3 से 5 लाख प्रति वर्ष का पैकेज दिया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 अमित अग्रवाल ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा सभी पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए प्लेसमेंट हेतु कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

साथ ही संस्थान के छात्रों को उभरती हुई तकनीकी के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके लिए इंडस्ट्रीज के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य सभी योग्य छात्रों को शत प्रतिशत प्लेसमेंट उपलब्ध कराना है। इसके अतिरिक्त संस्थान के छात्रों को स्टार्टअप के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page