अब प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर से भी होगा छात्रों का प्लेसमेंट

Share at

लोकेन्द्र रावत/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज गोपेश्वर।प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में अंतिम वर्ष के छात्रों के प्लेसमेंट की तैयारियों के दृष्टिकोण से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें छात्रों को कंप्यूटर और आई0टी0 के क्षेत्र में उभरती हुई तकनीकी जैसे क्लाउड कंप्यूटिंग, फुल स्टैक, और डेवऑप्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यक्रम में आये आई0बी0एम0 और माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड विशेषज्ञ डॉ0 हितेश कुमार शर्मा ने छात्रों को हैंड्सऑन के माध्यम से उपरोक्त तकनीकी में प्रशिक्षण दिया।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 अमित अग्रवाल, कार्यशाला के समन्वयक एवम प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर दिनेश चौहान, और डिप्टी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर

कु0 नीलम और संस्थान के शिक्षक वरुण प्रभाकर, विवेक उनियाल, श्रीमती मोनिका बर्थवाल, कु0 यशवी चंदोला और अलकेश कांडपाल इत्यादि उपस्थित थे। संस्थान के लगभग 40 छात्रों ने प्रतिभाग किया

You may have missed