कार्तिक स्वामी मंदिर में मोर की मूर्ति स्थापित की गई है

रुद्रप्रयाग। क्रौंच पर्वत पर विराजमान भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर में अब उनके वाहन के दर्शन भी होंगे। श्री कार्तिकेय मंदिर समिति द्वारा क्षेत्रीय जनता एवं भक्तों की मांग पर देहरादून से कार्तिक के वाहन मयूर (मोर) को कार्तिक स्वामी में पहुंचा कर इसे मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया गया है।

क्षेत्रीय जनता और भक्तों की मांग पर लिया समिति ने फैसला

इस भव्य क्षण के लिए कार्तिक धाम में स्थानीय जनता एवं भक्तों के सहयोग से 24 एवं 25 फरवरी को मंदिर के ठीक सामने स्थापित मयूर वाहन की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। दो दिवसीय धार्मिक आयोजन में विद्वान आचार्य द्वारा सनातनी परंपराओं के अनुसार भगवान के वाहन मयूर की पूजा-अर्चना की जाएगी जिसके बाद इसे भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा।


24 और 25 फरवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा और पूजा अर्चना

शिवालयों में बाहर से भगवान शिव की नंदी की तरह अब कार्तिक स्वामी में भी कार्तिक के सवारी मोर भक्तों को आकर्षित करेंगे। जबकि भक्तों को कार्तिक के सवारी की पूजा अर्चना करने का अवसर मिलेगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी ने बताया कि 24 और 25 फरवरी को यहां भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से उक्त आयोजन में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। इस मौके पर प्रबंधक पूर्ण सिंह नेगी, सचिव बलराम, कोषाध्यक्ष चंद्र सिंह नेगी ने भी सभी भक्तों से आयोजन में आह्वान किया है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page