गोपेश्वर महाविद्यालय में छात्रों ने सुना ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम
लोकेन्द्र रावत/ गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सोमवार को छात्रों ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुना।कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम छात्र छात्राओं के लिए काफी लाभदायक है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा से संबंधित समस्याओं का आध्यात्मिक एवं मनोवैज्ञानिक समाधान बताते हैं।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बहुत सारे ऐसे सवालों के भी जवाब दिए जिन्हें हम पूछना चाहते थे। इस अवसर पर डॉ जेएस नेगी, डॉ ललित तिवारी, डॉ मनीष डंगवाल, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ राकेश मिश्रा, डॉ डीएस नेगी आदि उपस्थित रहे।