विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत पोगठा -गोदिगीवाला में आयोजित पांडव नृत्य लीला को देखने बड़ी संख्या में पहुंची धियाडिया, रिश्तेदार और प्रवासी ग्रामीण

राजेश्वरी राणा

पोखरी । ग्राम पंचायत पोगठा गोदीगिवाला में ग्रामीणों द्बारा 27 नवम्बर से आयोजित इस पांडव नृत्य लीला का समापन ।25 दिसम्बर को होगा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग, धियाडिया, रिश्तेदार और प्रवासी पांडव नृत्य लीला को देखने पहुंच रहे हैं । आजकल गांवों में बड़ी चहल पहल है । गांवों की रौनक देखते ही वन रही है । ग्राम प्रधान पुष्पा देवी का कहना है ।कि सभी ग्रामीणों के सहयोग से इस पांडव नृत्य लीला का आयोजन जा रहा है ।

जिससे हम अपने रीति रिवाज , परम्पराओं व सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखकर उनसे रुबरु हो सके । ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ने सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों , ग्रामीणों ,भक्तों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर पांडव नृत्य लीला में पहुंच कर लीला का आनंद उठाये तथा देव कार्य में भागीदारी करें ।


वहीं पूर्व प्रधान बलराम नेगी व सामाजिक कार्यकर्ता रमेश नेगी ने बताया की 21 दिसम्बर को कमलव्यूह,23 को दुर्योधन वध, व 24 दिसम्बर को मौरू द्वार का भव्यव दिव्य मंचन किया जाएगा!इन लीलाओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में
श्रद्धालु पहुंचेंगे ।इस अवसर पर पोगठा की प्रधान पुष्पा देवी ,गोदी गिंवाला की प्रधान पूनम देवी;कुल पुरोहित महादेव सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता रमेश नेगी , पाण्डवनृत्य कमेठी के संरक्षक जगदीश सिंह अध्यक्ष ,भरत सिंह ;पूर्व प्रधान बलराम सिंह नवयुवकमंगलदल अध्यक्ष कुंवर सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।

Share

You cannot copy content of this page