सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर आयोजित किया नुक्कड़ नाटक

Share at

लोकेन्द्र रावत/गोपेश्वर।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। स्वपोषित बीएड विभाग के श्रीदेवसुमन हाउस के छात्र छात्राओं द्वारा गोपेश्वर बस स्टैंड में सोशल मीडिया एक बढ़ती समस्या विषय को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

नाटक में एक छोटा बच्चा पढ़ाई पर ध्यान न देकर मोबाइल फोन का उपयोग करता है और सोशल मीडिया की ओर रुचि लेता है। नाटक में मुख्य रूप से फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, गूगल इत्यादि सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को प्रदर्शित किया गया। नुक्कड़ नाटक द्वारा बीएड के प्रशिक्षकों ने सोशल मीडिया के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं को समाज के बीच रखा गया,

एवम संकल्प लिया गया कि हम सोशल मीडिया के अधीन ना होकर इसका केवल उतना ही प्रयोग करेंगे जितना यह हमारे लिए उपयोगी हो एवम मर्यादा में ही हम सबको इसका प्रयोग करना चाहिए।नाटक करने वालों में पवनेश रावत, प्रियंका टम्टा, प्रियंका, रचना, संगीता, पिंकी, रितु , सपना गुसाई , सपना लोहानी छात्र मौजूद रहे।

You may have missed