एक ही स्थान पर अपने सभी वित्तीय दावों का होगा त्वरित निस्तारण

एक ही स्थान पर अपने सभी वित्तीय दावों का होगा त्वरित निस्तारण

आपकी पूँजी, आपका अधिकार अभियान के तहत 05 दिसंबर को क्लेम फैसिलिटेशन कैंप

लीड़ बैंक द्वारा रूद्रा सेलिब्रेशन, गुलाबराय, रूद्रप्रयाग में उपभोक्ताओं को मिलेगा त्वरित निस्तारण का लाभ।

रूद्रप्रयाग। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित जन-जागरूकता अभियान “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” के अंतर्गत जनपद रूद्रप्रयाग के उपभोक्ताओं के लिए आउटरीच एवं क्लेम फैसिलिटेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 05 दिसंबर को प्रातः 11ः30 बजे रूद्रा सेलिब्रेशन, गुलाबराय, रूद्रप्रयाग में आयोजित होगा।

लीड बैंक अधिकारी अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का आयोजन एसएलबीसी देहरादून के निर्देशों के क्रम में किया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के ऐसे उपभोक्ताओं को जागरूक करना और सुविधा प्रदान करना है, जिनकी बैंक जमा राशि, बीमा पॉलिसियाँ, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड अथवा अन्य वित्तीय संपत्तियाँ लंबे समय से अनक्लेम्ड पड़ी हैं।

उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर अपने सभी वित्तीय दावों के त्वरित निस्तारण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस कैंप में डीएफएस, भारतीय रिजर्व बैंक, सेबी, आईआरडीए सहित जिले की सभी बैंक शाखाओं और बीमा कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि शिविर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह होगी कि पात्र लाभार्थियों को उनकी अनक्लेम्ड जमा राशि एवं अन्य वित्तीय दावों के चेक मौके पर ही प्रदान किए जाएंगे, जिससे लोगों को लंबी प्रक्रिया से राहत मिलेगी।

उन्होंने जिले के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिनकी किसी भी प्रकार की वित्तीय राशि जो 10 वर्ष से अधिक समय से लंबित है, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ उक्त शिविर में उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।

Share