जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने किया राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय मालतोली का निरीक्षण

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/रूद्रप्रयाग।

जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय मालतोली का निरीक्षण कर सभी छात्र छात्राओं से मिली। उन्होंने विद्यार्थियों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी। बच्चों का कहना था कि हमारे पास कंप्यूटर की व्यवस्था नहीं है, जिला पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल दूरभाष के माध्यम से डीएम रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार से वार्ता की और उन्होंने आश्वासन दिया कि मंगलवार तक कंप्यूटर की व्यवस्था की जायेगी।

वहीं विद्यालय की अन्य समस्याओं के लिए अध्यक्ष द्वारा संबंधित विभागों को सूचना दी गई है जिनका जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन मिला। इस अवसर पर अध्यक्ष के साथ भाजपा अनुसूचित मोर्चे के के जिला अध्यक्ष राजेंद्र शाह,भागचंद टम्टा आदि मौजूद थे।

Share

You cannot copy content of this page