पर्यटन विभाग की फोटो प्रतियोगिता में नैनीताल के हिमांशु का जलवा

नैनीताल। राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित ऑनलाइन फोटो प्रतियोगिता में नैनीताल के फोटोग्राफर हिमांशु जोशी दो श्रेणियों में विजयी रहे। उन्हें देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 50 हजार और 25 हजार की राशि के चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।नैनीताल। राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित ऑनलाइन फोटो प्रतियोगिता में नैनीताल के फोटोग्राफर हिमांशु जोशी दो श्रेणियों में विजयी रहे। उन्हें देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 50 हजार और 25 हजार की राशि के चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य उत्तराखंड की प्राकृतिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर को प्रोत्साहित एवं प्रदर्शित करना था। प्रतियोगिता का व्यापक प्रसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित अन्य माध्यमों से किया गया था। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न श्रेणियों में 3,000 से अधिक फोटोग्राफ प्राप्त हुए थे जिनमें से 79 प्रतिभागियों की 136 तस्वीरों को मूल्यांकन के लिए चयनित किया गया। प्रतिभगियों का मूल्यांकन प्रसिद्ध फोटोग्राफर पद्मश्री अनूप साह, वरिष्ठ फोटोग्राफर डॉ. अरुण मनी सिंह तथा प्रसिद्ध छायाकार एवं सिनेमेटोग्राफर राजेश बेदी ने किया। हिमांशु जोशी को प्रतियोगिता की कल्चरल हेरिटेज ऑफ उत्तराखंड श्रेणी में प्रथम और लैंडस्केप ऑफ उत्तराखंड श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार मिला है।

Share