नैनीताल में कलर कोडिंग से कंट्रोल होगा ट्रैफिक
पर्यटन सीजन में यातायात को सुगम बनाने और पर्यटकों व आमजन को जाम से निजात दिलाने के लिए कलर कोडिंग मॉडल अपनाया जाएगा। अलग-अलग रूट पर संचालित टैक्सियां पर विभिन्न रंगों की पट्टियां होंगी ताकि यात्रियों व यातायात पुलिस को टैक्सी के रूट की जानकारी रहे। इस व्यवस्था से वाहन नियंत्रण, रूट प्रबंधन एवं ट्रैफिक प्रवाह को प्रभावी रूप से संचालित किया जा सकेगा।

आगामी क्रिसमस, नववर्ष व शीतकालीन अवकाश के दौरान नैनीताल में बढ़ने वाली पर्यटक गतिविधियों के मद्देनजर आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में इसका निर्णय लिया गया। आईजी ने कहा कि हर स्तर पर योजना, समन्वय और क्रियान्वयन में पारदर्शिता व सतर्कता जरूरी है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि नैनीताल नगर में पार्किंग की क्षमता का मूल्यांकन कर भीड़ वाले क्षेत्रों मल्लीताल, तल्लीताल, मॉल रोड और हाईकोर्ट क्षेत्र में वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की पहचान की जाए। नगर पालिका, पर्यटन विभाग के साथ समन्वय बनाकर अस्थायी पार्किंग स्थल चिह्नित करें। टैक्सी स्टैंड पर लाइनिंग सिस्टम, पार्किंग जोन और प्रतीक्षा व्यवस्था बनाएं। साथ ही दोपहिया टैक्सियों के लिए सत्यापन प्रक्रिया को कठोर बनाएं। उन्होंने अगले 15 दिनों के भीतर थाना स्तर पर सिविल पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा टैक्सी, मैक्सी, और अन्य सार्वजनिक वाहनों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय निकायों और हितधारकों के साथ बैठकें कर सुझावों को संकलित कर सुगम यातायात कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक तथा यूनियन पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि वह टैक्सी स्टैंड, पार्किंग स्थलों एवं प्रमुख पर्यटक मार्गों का भौतिक निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी, अपर पुलिस अधीक्षक (संचार) रेवाधर मठपाल, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ भवाली अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, टीआई वेद प्रकाश भट्ट, महेश चंद्रा, बीएस बिष्ट, कोतवाल हेम पंत व एसओ मनोज नयाल मौजूद रहे।
