नशा-मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर जनपद में आयोजित हुआ भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम

बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए नशामुक्ति पर विभिन्न कार्यक्रम
मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग ने आमजन को दिलाई नशा-मुक्ति की शपथ
कार्यक्रम में मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशामुक्ति पर संबोधन का हुआ सीधा प्रसारण
रूद्रप्रयाग। 18 नवम्बर 2025 को समाज कल्याण विभाग रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन, अगस्त्यमुनि में नशा-मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर एक भव्य एवं व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा० विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि, रा० बा० इ० का० अगस्त्यमुनि, गौरी मेमोरियल इंटर कॉलेज, तथा चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नशा-उन्मूलन पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नाटक, समूह-गान एवं संदेशात्मक गतिविधियाँ प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं, अधिकारियों तथा आम जनमानस को नशा-मुक्ति की सामूहिक शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अमृतसर, पंजाब से लाइव संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसमें उन्होंने नशा-मुक्त भारत के संकल्प को सामूहिक आंदोलन बनाने की अपील की।
नशा-मुक्त भारत अभियान की इस वर्षगांठ पर आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत प्रभावी रहा। कार्यक्रम का समापन नशा-मुक्त भारत के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अगस्त्यमुनि भुवनेश्वरी देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजेन्द्र गोस्वामी, केदारनाथ विधायक के प्रतिनिधि/जिला पंचायत सदस्य सारी जयवर्द्धन काण्डपाल, ज्येष्ठ प्रमुख अगस्त्यमुनि शांति चमोला, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा, विभिन्न विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं युवा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
