रूद्रप्रयाग में महिला ने लगाई अलकनन्दा नदी में छलांग, तीन सौ मीटर आगे संगम पर बचाई जान, शिवानंदी में व्यक्ति लापता
–कुलदीप राणा आजाद/रूद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग। अलकनंदा नदी में मुख्यालय स्थित बेलणी पुल से एक महिला ने छलांग लगा दी जिससे वह अलकनंदा के तेज प्रवाह में बह गई। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर एक व्यक्ति द्वारा अलकनंदा मंदाकिनी नदी संगम पर महिला को बहुमुश्किल बचाया गया है। सूचना पर डीडीआरएफ टीम ने महिला का रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय भेज दिया है। जबकि शिवानंदी सौड के पास एक व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में छलांग लगे किंतु वह लापता चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनी देवी पत्नी रविंद्र उम्र 32 वर्ष ग्राम पाबों धनपुर ने आज करीब साढे दस बजे रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित बेलणी पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। अलकनंदा नदी के तेज प्रवाह में महिला 300 मीटर आगे बह कर चली गई। इस बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर एक व्यक्ति द्वारा नदी में छलांग लगाकर अलकनंदा मंदाकिनी संगम पर महिला की जान बचाई गई। इसके बाद सूचना पर डीडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर महिला का रेस्क्यू कर महिला को जिला चिकित्सालय भेज दिया है जहां महिला का उपचार चल रहा है। महिला ने नदी में कूद क्यों मारी, अभी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
उधर 11 बजे फिर से एक ब्यक्ति ने शिव नदी सौड रुद्रप्रयाग मे नदी में छलांग लगाने की सूचना प्राप्त हुई है
सूचना पर DDRF, SDRF की टीम उक्त ब्यक्ति की खोज रेस्क्यू जारी है। छलांग लगाने वाले का विवरण नाम -राजेन्द्र प्रसाद s/o टीकाराम उम्र -55 वर्ष, निवासी-शिवनन्दी सौड रुद्रप्रयाग है जो अभी भी लापता चल रहा है।