नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, गुरू शिष्य का रिस्ता तार तार

चमोली। एक बार फिर गुरु शिष्य का रिश्ता तार तार करने वाली खबर सामने आई है। जहां शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की है। बीते 7 अप्रैल को एक व्यक्ति अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेडखानी, गलत तरीके से छूने व गंदी गंदी बाते करने के संबंध में उसके विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल के विरुद्ध एक लिखित तहरीर दी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में अभियुक्त देवेन्द्र चन्द्रवाल उपरोक्त के विरूद्ध पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0शिखा तेग्रवाल द्वारा की जा रही है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के आदेशानुसार थानाध्यक्ष गोपेश्वर विनोद चौरसिया के नेतृत्व में अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुए उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्त देवेन्द्र चन्द्रवाल को गोपेश्वर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

Share

You cannot copy content of this page