मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार को नया आयाम दे रही महिलाएं

लोकेन्द्र रावत/रौली ग्वाड़ (चमोली) ।
मशरूम की खेती लाभार्थियों को अच्छा लाभ हो रहा है, आजिवीका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 50 प्रतिशत सब्सिडी पर अपने पुराने आवासों पर मशरुम की खेती को बढ़ चढ़ किया जा रहा है। रौली ग्वाड़ की महिलाओं के द्वारा इसकी खेती कई सालों से की जा रही है ,
और स्वरोजगार कर रहे हैं है। योजना का लाभ ले रहे हैं। यह मशरूम की खेती तापमान पर निर्भर होती है। जिससे यह खराब न हो और खेती अच्छी हो सके।