अगस्त्यमुनी मालखी मोटर मार्ग कार्तिक स्वामी मंदिर तक जोड़ने की उठी मांग
भानु भट्ट केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ ग्राम सभा मालखी , मणिगुह , भट्टवारी , खाल्यों एवं खमोली के क्षेत्रीय प्रतिनिधि ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अगस्त्यमुनि से मणिगुह मालखी मोटर मार्ग को कार्तिक स्वामी मंदिर तक जोड़ने के संदर्भ में चर्चा की गई। इस मोटर मार्ग के जोड़ने से अगस्त्यमुनि से कार्तिक स्वामी की दूरी बहुत कम हो जाएगी । बीते दिनों पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा कार्तिक स्वामी मंदिर को पांचवें धाम के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है। इस लिहाज से इस मोटर मार्ग का औचित्य अत्यधिक बढ़ जाता है। प्रस्तावित मोटर मार्ग से अगस्त्यमुनि कार्तिक स्वामी की दूरी 50km की दूरी 30 km से भी कम रह जायेगी।इसी कारण क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधि इस मोटरमार्ग का निर्माण अत्यंत आवश्यक मानते हैं। इसी आवश्कता को ध्यान में रखकर मणिगुह मालखी से कार्तिक स्वामी मोटरमार्ग के संबंध में एक समिति का गठन किया गया है। उक्त विषय पर एक प्रस्ताव पारित किया गया है। जिस प्रस्ताव को शिष्टमंडल के द्वारा पर्यटन मंत्री सांसद, विधायक एवं जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। इस बैठक में बनाई गई समिति के अध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान मणिगुह माणिकलाल, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह नेगी, सचिव इंद्रमणि गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी अरूण बिष्ट को बनाया गया है एवं अन्य सदस्य शिशुपाल सिंह, कुंवर सिंह, प्रवीण सिंह, प्रताप सिंह, बच्चन सिंह महावीर सिंह को बनाया गया है। इस बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य जगोठ नीमा देवी, ग्राम प्रधान मालखी तेजपाल सिंह, ग्रामप्रधान मणिगुह जोतसिंह एवं ग्राम प्रधान भट्टवारी दीपक भट्ट एवं सभी ग्राम सभाओं अन्य लोग उपस्थित थे।