कानफोड़ू मॉडिफॉइड साईलेंसर वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, 25 का किया चालान

Share at

संगीता “सपना” बुटोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/सावन में प्रचलित कांवड़ यात्रा अवधि में जल लेने हेतु जनपद के केदारनाथ धाम व जनपद से होकर बद्रीनाथ धाम की ओर श्रद्धालुओं का निरन्तर आगमन हो रहा है। इस अवधि में कतिपय लोगों द्वारा अपने दुपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करते हुए अत्यधिक तेज ध्वनि वाले वाहनों का संचालन किया जा रहा है, जिस कारण आमजनमानस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस और यातायात पुलिस रुद्रप्रयाग द्वारा ऐसा कार्य करने वाले 25 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी है, और इनके माॅडिफाइड किये गये साइलेन्सर को उतारकर हटाया गया है

You may have missed