“मेरी माटी मेरा देश” एवं “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत रुद्रप्रयाग पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली जागरुकता रैली
(संगीता “सपना” बुटोला) केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़।जनपद रुद्रप्रयाग में “मेरी माटी मेरा देश” एवं “हर घर तिरंगा” अभियान में रुद्रप्रयाग पुलिस ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी रुद्रप्रयाग के छात्र-छात्राओं के साथ कोतवाली रुद्रप्रयाग व यातायात पुलिस ने जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
जनपद के सभी थानों में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “मेरी माटी, मेरा देश” व “हर घर तिरंगा अभियान” के अवसर पर पुलिस कार्मिकों ने अमृत काल के पंच प्रण एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली है।