सात दिवसीय बामेश्वर खदेड़ चन्द्रशिला नंदाकुण्ड किसान विकास मेला 3 नवम्बर से होगा प्रारंभ
पोखरी । आज चांदनीखाल धौडा में मेला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह वर्तवाल की अध्यक्षता में मेला समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सात दिवसीय बामेश्वर खदेड चन्द्रशिला नंदा कुंड किसान विकास मेला इस बार 3 नवम्बर से आयोजित किया जायेगा तथा 9 नवम्बर को मेले का समापन होगा।
इस बार मेले को भब्य रुप दिया जायेगा जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ महिला मंगल दलो के कार्यक्रम और विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा । बैठक में बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र सिंह भण्डारी, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी, सर्वदानंद किमोठी, मेला अध्यक्ष शिशुपाल वर्तवाल, देवेन्द्र वर्तवाल, धीरेन्द्र राणा,संतू नेगी, सत्येन्द्र नेगी, जगमोहन वर्तवाल,मोहन सिंह वर्तवाल, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा,छोटिया लाल, सज्जन रडवाल, मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी , किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी,कुंवर सिंह नेगी, किशोरी लाल, तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी, विनीता देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष रडुवा, बीरेंद्र नेगी, विनोद लाल,सती नेगी, सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे। फोटो