गोपेश्वर में हुई उत्तराखंड एससी एसटी ओबीसी वैचारिक महासभा की आवश्यक बैठक

लोकेन्द्र रावत/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज गोपेश्वर।‍‌आज 17 दिसंबर 2023 को उत्तराखंड एससी एसटी ओबीसी वैचारिक महासभा की एक आवश्यक बैठक अंबेडकर भवन गोपेश्वर में संपन्न हुई ,गिरीश आर्य प्रांतीय संयोजक एससी एसटी ओबीसी वैचारिक महासभा दिशा निर्देशन में जनपद चमोली कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें निम्न पदाधिकारिओं को चयनित किया गया ।

अध्यक्ष पुष्कर बैछवाल , वरिष्ट उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गरोड़िया, उपाध्यक्ष राम लाल क्यारीकवाल , देवेन्द्र कुमार अग्निहोत्री,महासचिव राकेश कुमार टम्टा कोषाध्यक्ष शिव लाल आर्य,

मीडिया प्रभारी विनय कोहली, सह मीडिया प्रभारी भरत कुमार भूषण, संगठन सचिव शम्भू प्रसाद दुबतोला, मनीष कपरवाल , आय व्यय निरीक्षक – रुपचंद्र आर्य।बैठक की अध्यक्षता सर्वोदयी मुरारी लाल द्वारा की गई बैठक विशिष्ट के रूप में धर्म सिंह रावत थे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page