आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु पुलिस नोडल अधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/रुद्रप्रयाग।

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 21.02.2024 को नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल की अध्यक्षता व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन की उपस्थिति में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, सेक्टर पुलिस अधिकारियों, SST एवं FST में नियुक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।

पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव सम्बन्धी दायित्वों का निर्वहन गम्भीरता से करने के निर्देश दिए। सभी सेक्टर पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ निर्वाचन सम्बन्धित कार्य सम्पादित कराने के निर्देश दिए गए।

Share

You cannot copy content of this page