भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत के गृह विकासखंड पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया उनका जोरदार स्वागत
–राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
पोखरी । भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत के अपने गृह विकास खंड पोखरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया उनका जोरदार स्वागत , नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत के अपने गृह विकास खण्ड पोखरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में पोखरी पहुंचे और उनका फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया तथा विनायक धार से बस स्टैंड पोखरी तक रैली निकालकर कार्यकर्ता जमकर खुशी में झूमे,
वहीं नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुये कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्धारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका निर्वहन करने का वह तन-मन धन से प्रयास करुंगा तथा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भी प्रयास किया जायेगा , उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है गांव गांव जाकर अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को भाजपा से जोड़कर पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करें साथ ही राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाये ।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा महिला मोर्चा की ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राधा रानी रावत नगर मंडल अध्यक्ष रंजना रावत, पुष्पा चौधरी, विक्रम सिंह नेगी,भरत चौधरी, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।