मशरूम के खेतो में काम कर रहे दो मजदूरों को लगा जहर, एक की मौत

मनोज कुमार/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज बागेश्वर।
मशरूम की खेतो में काम कर रहे दो मजदूरों को लगा जहर एक की मौत, यहा बता दे की मशरूम की खेती करने वाले पॉलीहाउस मालिक कुंदन मटियानी द्वारा खेतों में जहरीली दवा का छिड़काव करने के लिए दो मजदूरों को अपने खेतो में ले गया जहां मजदूरों के द्वारा खेतों में दवा डालने के दौरान ही हाथ से कुछ खा लिया ,
जिससे मजदूरों की जहर लग गया और तबियत बिगड़ने लगी जिन्हें अस्पताल लाया गया।प्रदीप कुमार और अनिल कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा था प्रदीप की हालत बिगड़ता देख उसे भर्ती किया गया लेकिन रात में ही प्रदीप कुमार की मौत हो गई। प्रदीप के परिजनों ने पाॅलीहाउस मालिक कुंदन मटियानी पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग कर रहे है। उधर परिजनों ने पुलिस में भी रिपोर्ट लिखवाई है।