तीन दिवसीय गणित विज्ञान कार्यशाला शुरू

अल्मोड़ा। आईसर पुणे और एससीईआरटी उत्तराखंड की ओर से जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तीन दिवसीय गणित विज्ञान कार्यशाला शुरू हो गई है। प्राचार्य ललित मोहन पांडे ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गणित और विज्ञान शिक्षण मुख्य रूप से तकनीक और गतिविधियों पर आधारित हो रहा है जिसके लिए हम सभी को तैयार रहना होगा ।

डाइट प्रवक्ता डॉ. कमलेश सिराडी ने कार्यशाला के महत्व, आईसर (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च) पुणे के प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। संदर्भदाता अंकित जोशी, निम्मी बिष्ट, देवेश तिवारी, गिरीश मठपाल ने विज्ञान और गणित शिक्षण में रोचक गतिविधियों और नवीन तकनीकों को प्रयुक्त करते हुए कार्यशाला में विभिन्न प्रकार की हैंड्स ओन एक्टिविटीज पर फोकस किया। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के गणित, विज्ञान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Share