स्वामी प्रणवानंद विद्यालय भारत सेवा आश्रम द्वारा 3 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन
रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक के स्वामी प्रणवानंद विद्यालय भारत सेवा आश्रम द्वारा बृहस्पतिवार को अपने विद्यालय के 53 छात्र छात्राओं को मंगोली धार से अपने निजी विद्यालय स्वामी प्रणवानंद भारत सेवा आश्रम तक 3 किलोमीटर मैराथन दौड़ करवाया गया।
मैराथन दौड़ का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ विद्यालय वह शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र करासी द्वारा किया गया वही बतौर अति विशिष्ट अतिथि स्वामी प्रणवानंद विद्यालय भारत सेवा आश्रम के प्रधानाचार्य अनीता रावत और मैनेजर समित हन्सा ने कहा कि आज बृहस्पतिवार को हमने अपने विद्यालय स्वामी मंगोली धार से अपने निजी विद्यालय भारत सेवा आश्रम तक 3 किलोमीटर की मैराथन दौड़ करवाई गई वही अनीता रावत ने कहा कि 53 छात्र-छात्राओं द्वारा मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया जिसमें हमने बालको का ग्रुप अलग और बालिकाओं का ग्रुप अलग चयनित किया वही अनीता रावत ने कहा कि इस मैराथन दौड़ में जो प्रथम स्थान अमित तिन्दौरी, व द्वितीय स्थान आयुष राणा, और तृतीय स्थान साहिल ने प्राप्त किया।
वहीं बालिका पक्ष से प्रथम स्थान आयुषी त्रिवेदी, द्वितीय स्थान अवनि और तृतीय स्थान आरुषी पंवार ने प्राप्त किया प्रधानाचार्य अनिता रावत ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही पुलिस विभाग का स्वास्थ्य विभाग का अभिवावकों और अपने विघालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव कुमार चौहान, अभिभावक राजेश राणा, व्यायाम शिक्षक सुबोध, गणेश,दीपलाल,सतीश,पुष्पा अलीषा, सन्तोंषी, डलिया दत्ता माधव,तपनवा, परिमल आदि मैराथन दौड़ में मौजूद थे