बिजली की बढ़ती दरों को लेकर नगर कांग्रेस ने रुद्रप्रयाग किया सरकार का पुतला दहन

सरकारका पुतला दहन करते कांग्रेसी

रुद्रप्रयाग। मुख्य बाजार में आज नगर कांग्रेस ने बढ़ती विद्युत दरों को लेकर भाजपा प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत डोभाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशांत डोभाल ने कहा उत्तराखंड में भाजपा सरकार और केंद्र में मोदी सरकार के राज में लगातार महंगाई आसमान छू रही है और गरीब और मध्यमवर्गीय तब का महंगाई के बोझ तले दब गया है। कांग्रेस संगठन मंत्री दीपक भण्डारी ने कहा कि आज आम आदमी को 2 जून की रोटी का जुगाड़ कर पाना मुश्किल हो गया है। हर सामान पर बढ़ती मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है।

कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र झिक्वांण, नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिक्वांण, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, माधो सिंह नेगी, बंठी जगवाण, नरेन्द्र रावत, जसपाल भारती, नरेश नौटियाल आदि शामिल थे।

Share

You cannot copy content of this page