विकासखण्ड के तहत चन्द्रशिला पट्टी के नन्दा कुण्ड में आयोजित देवी भागवत महापुराण कथा और श्री शिव महापुराण कथा के श्रवण हेतू पांचवे दिन बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस

पोखरी । विकासखण्ड के तहत चन्द्रशिला पट्टी के नन्दा कुण्ड में आयोजित देवी भागवत महापुराण कथा और श्री शिव महापुराण कथा के श्रवण हेतु पांचवे दिन बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु। विकास खण्ड के तहत चन्द्रशिला पट्टी के नन्दा कुण्ड में स्थित मां नन्दा देवी के प्रागण में तीसजुला मंदिर समिति के सौजन्य से 24 मई से क्षेत्र की रिद्धि-सिद्धि और खुशहाली के लिये श्री देवी भागवत महापुराण कथा और श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है ।कथा के पांचवे दिन बड़ी संख्या में कथा श्रवण हेतू सुदूरवर्ती क्षेत्रों और अगल बगल के गांवों से श्रद्धालु भक्तजन पहुंचे ।

मां भगवती की सुन्दर कथाओं का वाचन करते हुए कथावाचक ब्यास बिष्णु प्रसाद किमोठी ने कहा कि मां भगवती की कृपा जिस पर होती है उसका बेड़ा पार हो जाता है ।इस संसार में मैं और मेरा तथा तू और तेरा ही माया है ।माया के बन्धन में बंध कर मनुष्य पाप कर्म करता है ।और इस संसार के मायाजाल में भटकता रहता है ।अतः मनुष्य को अपनी मुक्ति हेतू मां भगवती की भक्ति और कथाओं का निरन्तर श्रवण करना चाहिए तभी उसका कल्याण हो सकता है । शिवपुराण कथा का वाचन करते हुए कथा वाचक ब्यास जगदम्बा प्रसाद किमोठी ने कहा कि शंकर भगवान आशुतोष है, छोटी सी तपस्या से खुश होकर अपने भक्तों की मुराद पूरी कर देते हैं । ।

इस संसार में सब कुछ नश्वर नाशवान है । मनुष्य का अपना कुछ भी नहीं है । जो कुछ दिखाईं दे रहा है वह सब नाशवान है ,एक दिन समाप्त नष्ट हो जायेगा केवल ईश्वर प्रब्रहम ही सत्य है ,बाकी सब कुछ मिथ्या है । मनुष्य को अपने कल्याण और मुक्ति हेतू भगवान शंकर की भक्ति करनी चाहिए और उनकी सुन्दर कथाओं का श्रवण करना चाहिए। , पांचवें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण हेतू पहुंचे ।वहीं तीसजुला मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह वर्तवाल ने तीसजुला क्षेत्र की जनता का आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर मां भगवती और शंकर भगवान की कथाओं का श्रवण करें और पुण्य के भागीदार बनें ।

इस अवसर पर तीस जुला मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह वर्तवाल , कोषाध्यक्ष रमेश थपलियाल कमल किशोर किमोठी , जगदीश प्रसाद किमोठी ,संजय किमोठी , मायाराम किमोठी , फंस द्धारिका प्रसाद सती ,ओम प्रकाश भट्ट , राकेश थपलियाल , सूर्यांश किमोठी , जगदीश खाली ,सुभाष किमोठी , पुष्कर वर्तवाल ,जीत सिंह वर्तवाल , गजेंद्र नेगी ,मयंक नेगी ,बिक्रम नेगी ,बिक्रम भण्डारी ,विजय प्रसाद किमोठी ,रामेशवर किमोठी भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत , अजय जोशी सन्तोष नेगी ,श्रवन सती , पूर्व प्रमुख नरेन्द्र रावत पूर्व प्रमुख रैजा चौधरी , शिशुपाल वर्तवाल , गोविंद सिंह भण्डारी , देवेन्द्र वर्तवाल माहेश्वर वर्तवाल ,गुडवीर वर्तवाल, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल ,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा ,भिकोना के प्रधान धीरेन्द्र सिंह राणा ,हरेन्द्र वर्तवाल , सुबेदार मातवर नेगी ,हयात सिंह विष्ट , दिगपाल नेगी सहित तमाम क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे । फोटो सलंग्न

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page