मद्महेश्वर धाम गोंन्डार में फंसे लोगों का हुआ सफल रेस्क्यू

(लोकेन्द्र रावत) गोपेश्वर। सर्वप्रथम बाबा मद्महेश्वर को प्रणाम करता हूं,सब लोग सकुशल हैं। ग्राम सभा गोंन्डार के सभी ग्राम वासियों व रांसी के लोगों का भी में दिल से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही शासन -प्रशासन, सरकार, जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन, आपदा प्रबंधन,एसडीआरएफ,डीडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम के साथ काम कर रहे स्थानीय लोगों का भी धन्यवाद।

मीडिया का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं। सभी जनप्रतिनिधिगण,विधायक जी व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता गण जिन सबने अपने-अपने स्तर से सहयोग किया। इस अवसर पर जनपद के कुछ विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर रहे। (P.w.d) ऊखीमठ, सिंचाई विभाग,वन-विभाग, विधुत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस की टीम का भी धन्यवाद।

पूरे सिस्टम में काम कर रहे, सभी लोगों का धन्यवाद।बैकल्पिक हैलीपेड तैयार करने के लिए ग्राम सभा गोंडार के प्रधान सभी महिलाएं, युवा साथी और बुजुर्गो का धन्यवाद, जिन्होंने रहने और खाने की व्यवस्था भी तीर्थयात्रियों की बेहतर व्यवस्था की। तीर्थयात्री भी अच्छे सामंजस्य से रहे, इस पूरे सिस्टम को सफल बनाने वाले एक -एक अधिकारी कर्मचारी और अन्य लोगों का भी धन्यवाद ।

सभी हैली सेवा के साथी व उनके स्टाफ का भी धन्यवाद। जिलाधिकारी महोदय, उपजिलाधिकारी महोदय का पूर्ण सहयोग के साथ जिले के आपदा-प्रबंधन अधिकारी, तहसीलदार महोदय,कानूनगो ऊखीमठ, राजस्व उपनिरीक्षक और अधिशासी अभियंता p.w.d भी स्वयं मौके पर उपस्थित रहे आप सभी का धन्यवाद।

ये हम सभी जनपद वासियों के लिए एक चुनौती थी,किस तरह सकुशल फंसे लोगों को निकाला जाएं, जरूर आने वाले समय में हम सरकार और प्रशासन से मांग करेंगे, कि विकास-खण्ड स्तर पर आपदा रेस्क्यू टीम गठित करने के साथ -साथ यहां के कुछ स्थानीय युवाओं को भी प्रशिक्षित किया जाए,

ताकि जनपद और केदारघाटी की इन आपदाओं से निपटने में मदद मिले। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने सभी का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया।

Share

You cannot copy content of this page