कांग्रेस की तिजोरी से “लक्ष्मी” गोल

दिगज कांग्रेस नेत्री सुश्री लक्ष्मी राणा ने दिया कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र, इस पार्टी में होगी शामिल

कुलदीप राणा आजाद/रूद्रप्रयाग

रूद्रप्रयाग। मनीष खंडूरी के बाद अब लक्ष्मी राणा ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है ज्ञात है कि हाल ही में लक्ष्मी राणा के व्यापारिक प्रतिष्ठानों व घर पर ED की छापेमारी और उनसे ईडी द्वारा लंबी पूछताछ की गई थी। लेकिन उनके साथ कांग्रेस का कोई पदाधिकारी खड़ा नहीं हुआ ऐसे में लक्ष्मी राणा के कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के फैसले को ED इफ़ेक्ट के रूप में देखा जा रहा है

उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा मैंने सन् 1998 में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री रही, 1997 से 2001 तक कांग्रेर पार्टी से ब्लॉक प्रमुख जखोली रही, 2002 से 2007 तक उपभोगता फॉर्म की सदस्य (राज्यमंत्री) रही, 2014 से 2019 तक कांग्रेस पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग रही, 2017 में रुद्रप्रयाग विधानसभा से कॉग्रेस प्रत्याशी रही, 2018 से अब तक कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महामंत्री हूँ।

आपको विदित होगा हाल ही में मेरे घर और प्रतिष्ठान पर राजनीतिक द्वेष के चलते ईडी की छापेमारी हुई, हालांकि मैं जानती हूँ ये एक कानूनी प्रक्रिया है, किंतु पार्टी की तरफ से मेरे खिलाफ हुए इस राजीनीतिक द्वेष के बारे में ना कोई प्रतिक्रिया आई ना ही किसी ने मुझे इस दुःख की घड़ी में कोई ढांढस बंधाया।

मैंने अपने जीवन के 27 साल से ज्यादा समय कांग्रेस परिवार की मजबूती के लिए कार्य किया, मैने उत्तराखंड के दूर दराज के पहाड़ी जिलों में हजारों महिलाओं और युवाओं को रात दिन मेहनत करके पार्टी में जोड़ने प्रयास किया, मैने मेरे जीवन का महत्वपूर्ण समय अपने. कांग्रेस परिवार की मजबूती के लिए समर्पित किया, किंतु आज मेरे कठिन समय में मेरे कांग्रेस परिवार के किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी ने मेरा साथ नहीं दिया, बहुत चिंतन करने के बाद मैंने अत्यंत आहत होकर दुखी मन से निर्णय लिया कि जिस कांग्रेस परिवार के सुख दुख में मैने अपना जीवन खपाया उस कांग्रेस पार्टी में रहने का कोई औचित्य नही है, इसलिए मैं आज दुखी मन से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रही हूं।

सुश्री लक्ष्मी राणा के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकती है हालांकि इस पूरे प्रकरण पर उन्होंने कहा है कि फिलहाल वह कहीं नहीं जाएंगे वह शांति से रहना चाहती हैं।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page