दो दिन से लापता 19 वर्षीय युवती, बेटी के पिता ने की सहयोग की अपील

लापता युवती और एफआईआर की छाया प्रति

प्रकाश रावत/केदारखण्ड एक्सप्रेस

रूद्रप्रयाग। पुलिस चौकी घोलतीर क्षेत्रान्तर्गत छिनका गांव की एक युवती पिछले दो दिन से लापता चल रही है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दी है।

छिनका गांव निवासी सतीश भट्ट की 19 वर्षीय बेटी विजय लक्ष्मी तीन अप्रैल से लापता चल रही है। युवती के पिता ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी कर्णप्रयाग महाविद्यालय से बीए कर रही है। वह तीन अप्रैल को सुबह नौ बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थी। लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुँची। काफी ढूंढ खोज के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इसके बाद घोलतीर चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई। उन्होंने आम लोगों से बेटी की तलाश में सहयोग की अपील की है।

वहीं यूकेडी के केंदीय मीडिया प्रभारी मोहित डिमरी ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द युवती को ढूंढने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहाड़ से लड़कियों का गायब होना चिंता का विषय है। इस पर पुलिस प्रशासन को गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है।

नोट : किसी भी सज्जन को युवती के सम्बंध में कोई भी जानकारी हो तो कृपया निम्नलिखित फोन नंबर पर सूचित करें। +91 98716 66802

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page