केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्य मुनि में सौर ऊर्जा संयंत्र का जिलाधिकारी ने किया लोकापर्ण
केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि परिसर में रिन्यू जल ऊर्जा प्राईवेट लिमिटेड द्वारा एक लाख बीस हजार रुपये की लागत से निर्मित 02 किलो वाट सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय प्रबन्धन को विद्युत व्यवस्था की किसी प्रकार असुविधा न हो तथा छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के दृष्टिगत रिन्यू जल ऊर्जा प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से एक लाख बीस हजार रुपये की लागत से तैयार किये गये 02 किलो वाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए जल ऊर्जा प्रा0 लि0 का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्र लगने से विद्यालय में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय से कहा कि विद्यालय में जो भी कार्य किये जा रहे उन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए