मूसलाधार बारिश श्रद्धालुओं की आस्था भारी, कोटेश्वर गुफा फिर हुई जलमग्न
(संगीता “सपना” बुटोला) केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़।रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित कोटेश्वर महादेव धाम में भारी बारिश के बावजूद पवित्र श्रावण मास के पांचवें व आखिरी सोमवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ कोटेश्वर महादेव में पहुंची है। अत्यधिक बारिश के कारण अलकनन्दा नदी का जलस्तर काफी उफान पर है। कोटेश्वर महादेव स्थित गुफा पूरी तरह से अलकनन्दा नदी के आगोश में है।
यहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, एसडीआरएफ व फायर सर्विस टीम आपदा उपकरणों सहित, जल पुलिस बोट सहित मौजूद है। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने यहां पहुंचकर उपस्थित पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि किसी भी श्रद्धालु को नदी किनारे न जाने दिया जाए, यहां पर नदी का रौद्र रूप है साथ ही स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिये गये।