बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली पहुंची अपने पहले प्रवास स्थल रामपुर

संगीता “सपना” बुटोला/ देहरादून।

आज दिनांक 15 नवम्बर 2023 की प्रातःकाल समय 08ः30 बजे बाबा केदारनाथ के कपाट पूर्व परम्परानुसार शीतकाल के लिए बन्द हो गये हैं। भारतीय सेना के बैण्ड की मधुर ध्वनि व श्रद्धालुओं के कण्ठ से भोले के जयकारों के बीच विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कपाट बन्द होने की प्रक्रिया प्रचलित हुई।

निर्धारित परम्पराओं व पूजा अर्चना के उपरान्त बाबा की डोली ने केदारनाथ धाम से यात्रा के पैदल पड़ावों लैंचोली, भीमबली, जंगलचट्टी, गौरीकुण्ड होते हुए सोनप्रयाग पहुंची। इन सभी स्थानों पर अत्यधिक संख्या में स्थानीय लोग व श्रद्धालुगण मौजूद रहे। सोनप्रयाग से अपने निर्धारित पड़ाव रामपुर के लिए प्रस्थान कर डोली का आज रात्रि प्रवास रामपुर में रहेगा।

दिनांक 16 नवम्बर 2023 को बाबा केदार की उत्सव डोली रामपुर से प्रातःकाल प्रस्थान कर फाटा, नारायणकोटि होते हुए रात्रि विश्राम हेतु श्री विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी के लिए पहुंचेगी। डोली के साथ आवश्यक संख्या में सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद पुलिस बल द्वारा केदारनाथ से पैदल चलकर निर्धारित पड़ावों पर उपस्थित रहते हुए कर्तव्य निर्वहन किया जा रहा है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page