आस्था : कांवड़ मेला-2023 सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने की कामना हेतु पूजा-अर्चना

Share at

केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन तथा गंगा सभा के पदाधिकारियों- अध्यक्ष गंगा सभा नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने मंगलवार को हरकीपैड़ी स्थित ब्रह्मकुण्ड पर श्रावण मास कांवड़ मेला-2023 तथा सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के सकुशल व निर्विघ्न सम्पन कराने की कामना करते हुये पतित पावनी मां गंगा की पूजा-अर्चना, ‌ दुग्धाभिषेक तथा आरती करते हुये मां गंगा से आशीर्वाद प्राप्त किया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह आदि का हरकीपैडी स्थित श्रीगंगा सभा कार्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती, एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ निहारिका सेमवाल, सभापति श्रीगंगा सभा कृष्ण कुमार शर्मा, सिद्धार्थ चक्रपाणि, उज्जल पण्डित, सौरभ सिखोला, वीरेन्द्र कौशिक, ‌‌अ‌‌वधेश कौशिक, देवेन्द्र पटपर, मनोज झा, सीआरपी के कमाण्डेंट वीकेश कुमार, सहायक कमाण्डेंट श्रवण लाल मीणा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, तहसीलदार सुश्री रेखा आर्य सहित पुलिस, प्रशासन तथा श्रीगंगा सभा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed