राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में 6 दिवसीय रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

नवीन चन्दोला- थराली, चमोली

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में 6 दिवसीय रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्राचार्य डॉ० योगेन्द्र चन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य ने कहा आधुनिक युग में व्यक्तितत्व निर्माण की आवश्यकता एवं शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही रोजगार हेतु नयी शिक्षा नीति में कौशल विकास मिशन महत्वपूर्ण हैं।

कौशल विकास के नोडल अधिकारी डॉ० शंकर राम ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक सुविख्यात व्यक्तित्व विकास ट्रेनर एवं शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ डॉ० प्रभात दिवाकर द्वारा विभिन्न रोजगारपरक सॉफ्ट स्किल्स जैसे व्यक्तित्व विकास, द्विभाषायी संवर्धन, साक्षात्कार कौशल सहित समूह चर्चा, भाषण कला इत्यादि का विस्तृत प्रशिक्षण देकर आगामी भविष्य में रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर कौशल विकास समिति के सदस्य डॉ. प्रतिभा आर्य, डॉ. नीतू पाण्डे, डॉ० ललित जोशी, रजनीश कुमार, मनोज कुमार तथा महिपाल सिंह सहित विभिन्न प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page