इंटर कॉलेज क्वीलाखाल में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन
रूद्रप्रयाग। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, रुद्रप्रयाग की केंद्र पोषित योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज क्वीलाखाल एवं राजकीय इंटर कॉलेज कांडा भरदार में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला एवं बालिकाओं से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं से ऐसे स्थानों का चयन करने को कहा गया जहां पर उन्हें विद्यालय आते जाते समय असुरक्षित महसूस होता है तथा साथ ही इसके निराकरण हेतु सुझाव भी मांगे गए जिसमें छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की गई।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से आई महिला चिकित्सक द्वारा छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई। वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट द्वारा छात्राओं को उनके अधिकार एवं कानूनों की जानकारी प्रदान की गई।
मिशन शक्ति की जिला समन्वयक दीपिका कांडपाल द्वारा छात्राओं को विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर श्री सुरेंद्र द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर, बाल कानूनों और विभागीय बाल योजनॉन के बारे में बताया गया। साइबर सेल के इंस्पेक्टर राकेश कुमार साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।